फॉगिंग करा रहे निगम सुपरवाइजर व कर्मचारी से मारपीट, दो गिरफ्तार

 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विजयनगर की शिवपुरी में फॉगिंग करा रहे नगर निगम सुपरवाइजर व एक अन्य कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो भाइयों समेत तीन लोगों ने अपने घर के पास पहले फॉगिंग करने की बात कहते हुए हमला कर दिया, जिसमें सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। विजयनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी की मुताबिक विजयनगर क्षेत्र के बागू निवासी दिनेश नगर निगम में सुपरवाइजर हैं। वह मंगलवार शाम निगम कर्मचारी इंद्रपाल निवासी विजयनगर के साथ साइकिल पर फॉगिंग की मशीन से शिवपुरी मोहल्ले में फागिंग करा रहे थे। इसी दौरान शिवपुरी में ही रहने वाले दो भाई जीते और हरेंद्र अपने साथी अंकुर एवं सात आठ अन्य लोगों के साथ घर पर फागिंग करने की बात कहने लगे। इस पर दिनेश ने कहा कि वह पूरे मोहल्ले में फागिंग कर रहे हैं और उनके घर पर भी हो जाएगा। आरोप है कि इसी बात को लेकर सभी ने दिनेश और इंद्रपाल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। हमले में दिनेश का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया, जबकि मारपीट से भयभीत होकर इंद्रपाल भाग निकला। पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने जाति सूचक गालियां भी दी। मारपीट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के साथ घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिनेश को छुट्टी दे दी गई। थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि इस संबंध में जीते, अंकुर और हरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जीते और हरेंद्र भाई हैं। अंकुर और जीते को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि हरेंद्र फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।