कोरोना को मात देने को एनडीआरएफ की 84 टीमें तैयार

 देश में लॉकडाउन के बढ़ने की संभावनाओं के बीच एनडीआरएफ नियमित रूप से कोरोना वायरस को मात देने की अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। कमला नेहरूनगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में 84 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इनमें से कई टीमें विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज करने व जरूरतमंदों की मदद में सक्रीय भूमिका निभा रही हैं। सभी टीमों में 504 जवानों के साथ प्रशिक्षित अधिकारी मौजूद हैं। दूसरी ओर एनडीआरएफ में सभी जवानों कोरोना वायरस से लड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बटालियन के पैरामेडिकल एक्सपर्ट्स सभी जवानों को क्वारंटीन सेंटरों में सही देखभाल, लोगों को जागरूक करने और सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन के बारे में प्रशिक्षित कर रहे हैं। लगातार जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में जवानों को कोरोना में प्राथमिक कदम उठाने और वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में बताया जा रहा है। एनडीआरएफ के विशेषज्ञों की टीम अब तक एयरपोर्ट, भारतीय संसद, सीआरपीएफ सहित विभिन्न केंद्रीय कर्मचारियों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण दे चुकी है। इसी टीम ने कौशांबी में घर वापसी को उमड़ी श्रमिकों व लोगों की भीड़ की सुरक्षा के लिए कौशांबी रोडवेज डिपो पर 14 घंटा सैनेटाइजेशन का अभियान चलाया था। इसमें डिपो से सैनेटाइज करने के साथ लोगों को मास्क व सैनेटाइजर का वितरण किया गया था। दूसरी ओर एनडीआरएफ के जवान लगातार जरूरत मंदों को खाने और राशन के पैकेट का लगातार वितरण कर रहे हैं। बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस सहित विभिन्न आपदाओं में लोगों की रक्षा के लिए एनडीआरएफ हमेशा तत्पर रहती है। अभी बटालियन में एनडीआरएफ की 84 टीमें राहत-बचाव अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हर टीम में छह जवान व अधिकारी शामिल हैं। दूसरी ओर बटालियन के पैरामेडिकल एक्सपर्ट्स अन्य सभी जवानों को राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए तैयार कर रहे हैं। जवानों को वायरस से पीड़ितों को क्वारंटीन सेंटरों में सुरक्षित रखने, लोगों की सेवा सहित खुद को वायरस से बचाने के अलावा सुरक्षा संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। -- अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर रखी जा रही नजर कोरोना वायरस से लड़ रही डब्ल्यूएचओ सहित विश्व की अन्य एजेंसियों की गतिविधि और उनकी गाइडलाइन पर पैनी नजर रखी जा रही है। अमेरिका की विभिन्न एजेंसियों की कार्यप्रणाली और उनके निर्देशों पर मंथन किया जा रहा है। दूसरी ओर जापान, दक्षिण कोरिया, चीन सहित जिन देशों में कोरोना वायरस के केस को कम करने में सफलता पाई है। उनके उठाए गए कदमों से सबक लेकर प्रशिक्षण का कार्य जारी है। --