बीबीडीआईटी में विधायक के करीबी की पत्नी को समय नहीं मिला खाना

 बीबीडीआईटी में बनाए गए कोरेंटीन सेंटर पर अव्यवस्था एवं गंदगी की शिकायत सीएमओ एवं प्रशासन से की गई है। सेंटर पर भर्ती लोगों ने हंगामा करते हुए कहा कि न तो समय पर  खाना मिल रहा है और न ही सफाई की व्यवस्था है। गंदगी के कारण केंद्र पर संक्रमण बढ़ने का खतरा बना है। सेंटर पर लोनी विधायक के एक करीबी की पत्नी भी भर्ती हैं। वह एक रिश्तेदार के दुबई से वापस आने पर उसके संपर्क में आई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने जीडीए को पत्र लिखकर तत्काल वहां पर व्यवस्था सही कराने को कहा है। मेडिकल स्टाफ नियुक्त न किए जाने पर जताई नाराजगी सीएमओ ने एमएमजी अस्पताल को लिखे पत्र में कहा है कि अस्पताल के तीन डाक्टर, तीन नर्स और फार्मासिस्ट नियुक्त किए जाएं। उन्होंने सफाई कर्मचारी भी लगाए जाने के निर्देश दिए। वर्तमान में बीबीडीआईटी कोरेंटीन सेंटर पर विभिन्न क्षेत्रों से लाए गए 45 लोग कोरेंटीन हैं। दो दिन पहले शुरू किए गए सेंटर पर भर्ती लोगों को समय पर खाना और नास्ता नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं कमरों और आसपास गंदगी भी होने से लोगों को परेशानी हो रही है। कोरेंटीन सेंटरों पर खाना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जीडीए को दी गई है।  ---------------- आशुतोष यादव