विजयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से चोरी की बाइक और नशीला पाउडर बरामद किया गया है। कोतवाल नागेंद्र चौबे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहा इनामी बदमाश सलमान निवासी झुग्गी झोपड़ी चांदमारी सेक्टर-12 विजयनगर रोड पर खड़ा है और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर बदमाश बाइक से भागने लगा। जिस पर पुलिस ने उसे चारों ओर से घेरा बंदी बनाकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से नशीला पाउडर बरामद हुआ। बरामद भाई के बारे में पूछताछ की गई तो वह चोरी की निकली। उन्होंने बताया कि बदमाश के दो साथियों को विजयनगर पुलिस पूर्व में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उस दौरान सलमान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी के साथ वाहन बरामद हुए थे। पुलिस सलमान की तलाश में लगी हुई थी। पकड़ में न आने पर उस पर इनाम घोषित कर दिया गया था। पकड़े गए आरोपी पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।
15 हजारी बदमाश गिरफ्तार, नशीला पाउडर बरामद