12.5 हजार लोग हैं बुलंदशहर में क्वारन्टीन

कोरोना वायरस को लेकर 25 मार्च से जनपद में लॉक डाउन शुरू हुआ था, इससे पूर्व फरवरी माह से ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लोगो को निगरानी में लेना शुरू कर दिया गया था। अफसरों की माने तो जनपद में विदेश ओर विभिन्न जनपदों से आये लोगों को 14-14 दिन तक होम कोरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही कोई लक्षण मिलने पर संबंधित को सलाह देने के साथ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उपचार किया गया। वहीं, लॉक डाउन के बाद से पलायन कर जा रहे लोगों के साथ तब्लीगी जमात में शामिल लोगों को इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन में रखा गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद्भर में 12 हजार से अधिक लोग कोरेंटाइन में है, जिनकी लगातार निगरानी की जा रही हैं। इनमें सात हजार 5 लोग इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन में ओर 5665 लोग होम कोरेंटाइन में है। कोरेंटाइन स्थलों पर लोगो के खाने-पीने से लेकर अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।