काले तेल के कारोबार पर पुलिस व पूर्ति विभाग ने बड़ी चोट मारी है। गांव मोहकमपुर में प्रधान द्वारा संचालित अवैध रूप से काला तेल बनाने की अवैध फैक्टरी पर छापमारा गया। यहां एक व्यक्ति हाथ आया। इसके अलावा तेल बनाने का सामान व उपकरण, स्प्रिट, टैंकर, कई बाइक, हथियार व कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की औपचारिकताओं व मालिक की तलाश में जुट गई है। बता दें कि मोहकमपुर प्रधान बबलू की पत्नी इगलास क्षेत्र से ही जिला पंचायत सदस्य भी हैं। वह लंबे समय से इसी धंधे में शामिल हैं। पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हुए हैं। मगर आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई।
क्षेत्र में काले तेल व डीजल का मिश्रण करके तारकोल बनाने का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। बुधवार दोपहर में एसपी देहात अतुल कुमार शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी, आबकारी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी व कोतवाल रामसिया मौर्य ने संयुक्त रूप से फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई की। वहां पर अवैध रूप से अपमिश्रण करके विटुमिन तैयार करने वाले कारोबार से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। छापामार कार्रवाई में फैक्टरी के अंदर से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रम, एक टैंकर, एक दर्जन से अधिक बाइक, साढ़े सात हजार लीटर स्प्रिट, दो राइफल, एक पिस्टल 150 कारतूस बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को भी मौके से हिरासत में लिया है।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस फैक्टरी में मिले सामान को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपीआरए अतुल शर्मा का कहना है कि यह फैक्टरी लंबे समय से चल रही थी और आज फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह फैक्टरी बबलू के ही गोदाम में खुद बबलू द्वारा संचालित की जा रही थी। बबलू प्रधान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, बहुत जल्द फैक्टरी मालिक को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। वहीं मामले में पुलिस, आबकारी व आपूर्ति टीम द्वारा अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
डीएसओ चमन शर्मा का कहना है कि बबलू प्रधान की अवैध फैक्टरी से मिलावटी डीजल, पेट्रोल, कोलतार, केरोसिन के अलावा 70 हजार लीटर स्प्रिट भी बरामद हुई है, जो शराब बनाने के काम में लाई जाती है। आरोपी बबलू प्रधान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम व अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
पिछली बार पुलिस कस्टडी से भागा था बबलू
इलाके में तेल माफिया के रूप में कुख्यात बबलू प्रधान के खिलाफ पुलिस पहले भी कई बार कार्रवाई करतेे हुए मुकदमा दर्ज करके फैक्टरी को सील करके बंद करा चुकी है। एक बार तो तेल माफिया को पुलिस मौके से गिरफ्तार करके कोतवाली लाई थी तो वह थाने से ही फरार हो गया था, जिसमें तत्कालीन कोतवाल निरीक्षक को निलंबित भी किया गया था। बताया गया है कि बबलू प्रधान का एक करीबी रिश्तेदार मेरठ में पुलिस महकमे में है। उसी की मदद से हर बार वह बच जाता है।
नीली बत्ती हूटर सहित फारच्यूनर भी बरामद
एसपी देहात अतुल कुमार शर्मा के नेतृत्व में नकली विटुमिन बनाने की फैक्टरी में छापेमार कार्रवाई में जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा पूर्ति निरीक्षक क्रमश: विपुल प्रताप सिंह, दिनेश पटेल, विनोद शर्मा, सुधीर कुमार व पीयूष गौतम के साथ ही लोक निर्माण विभाग व आवकारी विभाग की टीम मौजूद रही है। छापे में मौके से दस ड्रम पेट्रोल, 12 ड्रम डीजल व एक सौ लीटर केरोसिन तथा साढे़ सात हजार लीटर स्प्रिट, फॉरच्यूनर गाड़ी, एक टैंकर, एक पिस्टल व दो राइफल के साथ सेकड़ों कारतूस, नीली बत्ती व हूटर की बरामद की है।
कौन थी वो युवती
छापे के दौरान पुलिस को एक युवती भी मौके पर मिली थी। वह किसी काम से आई थी। वह कौन थी, इन सवालों का जवाब मिलता, उससे पहले उसने खुद को बबलू की बहन बताया और वहां से निकल गई।
---